यूनएफसीसीसी प्रक्रिया की सबसे बड़ी विफलता इसका उत्तरदायित्वहीन ढांचा है। गुटेरेस ने कहा था—“यह समय बातचीत का नहीं, क्रियान्वयन का है।” लेकिन जब देश क्रियान्वयन ही न करें तो क्या हो? 79 देश अब तक अपनी 2025 की NDCs जमा नहीं कर पाए—वह भी समयसीमा बढ़ाए जाने के बावजूद। हैरानी की बात यह है कि इनमें भारत भी शामिल है—एकमात्र बड़ी अर्थव्यवस्था जिसने…
